News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

भीम आर्मी ने जन समस्याओं को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, भ्रष्टाचार और लापरवाही पर कार्रवाई की मांग

भीम आर्मी ने जन समस्याओं को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, भ्रष्टाचार और लापरवाही पर कार्रवाई की मांग

ईसागढ़ अशोकनगर मध्य प्रदेश 
 रिपोर्ट पवन कुमार लोधी

भीम आर्मी ने जन समस्याओं को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, भ्रष्टाचार और लापरवाही पर कार्रवाई की मांग

ईसागढ़। शनिवार को भीम आर्मी भारत एकता मिशन के नेतृत्व में ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत ईदौर एवं तहसील ईसागढ़ की विभिन्न जन समस्याओं को लेकर एसडीएम के नाम तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से संगठन ने पंचायत स्तर से लेकर तहसील क्षेत्र तक फैली अव्यवस्थाओं और भ्रष्टाचार की ओर प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया। ज्ञापन में कहा गया कि ग्राम पंचायत ईदौर की अहिरवार कॉलोनी सहित कई वार्डों के लोगों को अब तक शासन की प्रधानमंत्री आवास योजना, नल-जल योजना, बीपीएल योजना, वृद्धा पेंशन और अन्य योजनाओं का वास्तविक लाभ नहीं मिला है। योजनाओं का लाभ नाममात्र तक सीमित है, वहीं गांव में लगे हैंडपंप और मोटर पंप पूरी तरह खराब हालत में हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच, सचिव और संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत से गरीब और पात्र लोग परेशान हो रहे हैं। इंदौर गांव के नागरिकों ने भी पीने के पानी की समस्या प्रमुखता से उठाई। उनका कहना है कि मोहल्लों में मोटर पंप नहीं लगाए गए हैं, जिसके कारण पानी कम मात्रा में और खराब गुणवत्ता का आ रहा है। ग्रामीणों ने इसकी जांच कराकर सुधार की मांग की। इसके अलावा ज्ञापन में रामकृष्ण अहिरवार के घर से बस स्टैंड तक खराब हो चुकी आरसीसी सड़क का पुनर्निर्माण कराने की मांग भी शामिल रही। संगठन ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाओं के मामले को भी गंभीरता से उठाया। विगत वर्ष प्रवरा डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की जानी थी, लेकिन प्रशासन ने उसे जप्त कर लिया। संगठन ने ज्ञापन में प्रतिमा को वापस लौटाने और पुनः स्थापित करने की अनुमति देने की मांग की। भारी बारिश से बर्बाद हुई फसलों और बीमा कंपनी द्वारा किसानों के साथ की गई कथित धोखाधड़ी का मुद्दा भी ज्ञापन में प्रमुखता से उठाया गया। किसानों को उचित मुआवजा दिलाने और कंपनियों की जांच कराने की अपील की गई। इसके साथ ही ईसागढ़ क्षेत्र में माफियाओं द्वारा कीमती सरकारी जमीनों पर किए गए अवैध कब्जों को हटाने और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग रखी गई। भीम आर्मी ने यह भी कहा कि एससी और एसटी वर्ग को दिए गए पट्टों को अमल में लाया जाए तथा वर्षों से लंबित सीमांकन और नामांतरण की फाइलों का शीघ्र निराकरण किया जाए। संगठन ने प्रशासन से आग्रह किया कि इन समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जाए, अन्यथा ग्रामीणों को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। ज्ञापन तहसील प्रभारी सचिन पटेल के नेतृत्व में सौंपा गया। इस दौरान बड़ी संख्या में भीम आर्मी के कार्यकर्ता मौजूद थे ।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

Next
This is the most recent post.
Previous
पुरानी पोस्ट

एक टिप्पणी भेजें